Posts

Showing posts from June, 2020

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना

Image
मेरे मरने के बाद  मेरी कहानी लिखना  गमों में डूबी हुई   मेरी जिन्दगानी लिखना।  लिखना के मेरे होठ  कैसे हँसी को तरसे कैसे आँख से बहता था  पानी लिखना।  जब भी मेरी तरफ कोई  प्यार से देखता था मेरी आँख से बहती  मेरी मेहरबानी लिखना।  लिखना की  मुझे मोहब्बत हुई थी  उस मोहब्बत में हुई  नकामी लिखना।  लिखना के मुझे  कोई समझ न पाया तुम करते थे  मेरी परवाह लिखना।  मेरे पल पल से तुम वाकिफ हो  इसलिए  मेरी कहानी  अपनी जुबानी लिखना।  मेरे मरने के बाद  मेरी कहानी लिखना  गमो में डूबी हुई  मेरी जिन्दगानी लिखना -कवियत्री गुलबदन गजल बेगम

रात विरात फोन चलत हैं

Image
रात विरात फोन चलत हैं छोरा छोरी होय अधीर छोरी करे लव यू लव यू छोरा को तन मचले मचले और वीर्य छोरी कहे नींद नहीं आत मेरे संग आजा सोजा साथ छोरा सुनते ही उठ खड़ा होए जोश भरा एक योद्धा वीर रात विरात फोन चलत हैं छोरा छोरी होय अधीर करवट लेत हैं पिया संग बिस्तर में जोर लगाएं संग लिपटी हैं सोच के बिस्तर से लिपटी जाएं उधर कहानी उत्तल पुथल हैं खटिया तोड़त जाएं उल्टी करवट लेकर यह समझ खटिया ही प्रियतम बन जाएं बातों का सिलसिला इस कदर गहरा होता जाएं छोरी कहे आजा पिया अब न प्यार बिना रहा जाएं छोरा जो सुनते ही खटिया में ऐसो जोर लगाएं खुद तो हल को होय खटिया को भी गंदा कर जाएं छोरी से कहें अब नींद आ रही हैं जो सुनते ही छोरी गुस्से से धर से फोन कांट जाएं रात विरात फोन चलत हैं छोरा छोरी होय अधीर छोरी करे लव यू लव यू छोरा को तन मचले मचले और वीर्य -कवि यीतेश्वर निखिल